22 Jan 2025
AajTak.In
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आईआईटी वाले बाबा ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच रखा है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हो रहे अभय सिंह ने बताया है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है.
यही वजह है कि महाकुंभ में वह लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. अब आईआईटी बाबा इस्लाम पर टिप्पणी के चलते भी चर्चाओं में हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आईआईटी बाबा ने इस्लाम को टारगेट करते हुए कहा, 'सत्य तो सामने आएगा. उनका विनाश निश्चित है.'
'इसके बारे में मैंने पहले ही कह दिया था. पूरा इस्लाम खत्म. जो मुस्लिम बढ़िया हैं, उनसे दिक्कत नहीं है. इस्लाम की विचारधारा खत्म होनी चाहिए.'
Representational: Getty Images
'इस्लाम की विचारधारा गलत है. वो लोगों को नफरत सिखाती है. खुद नफरत करते हैं और दूसरों को सुख-शांति से रहने की हिदायत देते हैं.'
इसके बाद आईआईटी बाबा ने मुस्कुराते हुए कहा, 'जब तुम्हारे पास ताकत थी, तब कहां थी ये सुख-शांति.'
'ये सब नौटंकी है. वो दोनों साइड खेलते हैं. वो लोग विक्टिम कार्ड और प्रेशर कार्ड दोनों खेलते हैं. ऐसा करना गलत है.'