20 Jan 2025
AajTak.In
महाकुंभ में IIT वाले बाबा उर्फ अभय सिंह के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने IIT बॉम्बे से एविएशन इंजीनियरिंग किया है.
IIT बाबा के माता-पिता उन्हें IAS बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने वैराग्य का मार्ग चुन लिया. आज उनके झोले में सिर्फ 4 चीजें रहती हैं.
IIT बाबा के अनुसार, 'शुरुआत में माता-पिता मुझसे कहते थे कि तुम पढ़ाई में अच्छे हो. इसलिए IAS कर लो.'
'तब मैंने कहा कि मुझे IAS नहीं बनना. तो वो लोग कहते थे कि नौकरी मत करना. बस IAS का एग्जाम ही क्रैक कर दो.'
'तब मुझे उन लोगों की सोच पर आश्चार्य होता था. उनका मतलब था कि मैं सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए IAS का एग्जाम निकाल दूं.'
इसके बाद अभय ने IIT बॉम्बे से एविएशन इंजीनियरिंग की और बाद में मोह-माया के बंधन से मुक्त होकर वैराग्य जीवन चुन लिया.
एक वायरल वीडियो में पता चला है कि IIT बाबा उर्फ अभय सिंह अपने झोले में सिर्फ चार चीजें रखते हैं.
आईआईटी बाबा अपने बैग में केवल एक बीड़ी का बंडल, ठंड से बचने के लिए कम्बल, आईपैड और कुछ इत्र रखते हैं.