महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 22 सितंबर यानी आज से हो चुकी है. इस व्रत की अवधि 16 दिन की होती है.
इस बार के महालक्ष्मी व्रत बेहद खास माने जा रहे हैं क्योंकि इस दिन रवि योग, आयुष्मान योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का दुर्लभ संयोग एक साथ बनने जा रहा है.
मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी का यह व्रत करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महालक्ष्मी का व्रत कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.
आइए जानते हैं कि महालक्ष्मी व्रत पर आज बनने जा रहे इस शुभ संयोग से किन राशियों को लाभ होगा.
मिथुन राशि वालों को अगले 16 दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे हैं. नए दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से लाभ होगा.
सिंह राशि वालों के लिए ये 16 दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. बिजनेस में लाभ हो सकता है. बचत करने में सफलता प्राप्त होगी. परिवार वालों का साथ प्राप्त होगा.
तुला राशि वालों पर माता की कृपा बनी रहेगी. सेहत अच्छी रहेगी. कारोबार में मुनाफा अच्छा होगा. परिवार में खुशियों का आगमन होगा. नौकरी वालों के धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन रहा है.
हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. लाभ अर्जित करने के नए अवसर प्राप्त होंगे. घर का माहौल सकारात्मक रहेगा. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.