22 सितंबर से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, धन के भंडार भर देंगी मां लक्ष्मी

22 सितंबर से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, धन के भंडार भर देंगी मां लक्ष्मी

Photo: Getty Images

हर साल भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से महालक्ष्मी व्रत आरंभ होते हैं. इन 16 दिनों में देवी लक्ष्मी की पूजा को विशेष फलदायी माना गया है.

Photo: Getty Images

इस साल महालक्ष्मी व्रत 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. ज्योतिषियों की सलाह है कि महालक्ष्मी व्रत से पहले घर में 5 काम जरूर कर लें.

Photo: Getty Images

1. महालक्ष्मी व्रत शुरू होने से पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें. क्योंकि देवी लक्ष्मी गंदगी वाले स्थान पर कभी नहीं ठहरती हैं.

Photo: Getty Images

2. सफाई के दौरान टूटे बर्तन, चटका शीशा, लहसुन, प्याज या तामसिक चीजों को घर से बाहर कर दें.

3. घर में तुलसी का पौधा लगाएं और सुबह स्नान करने के बाद नियमत जल चढ़ाएं. तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वासा होता है.

4. महालक्ष्मी व्रत शुरू होने से पहले मां लक्ष्मी के पद चिह्न मुख्य द्वार पर जरूर अंकित करें. आप हल्दी या कुमकुम से ये चिह्न बना सकते हैं.

5. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर आम और केले के पत्तों से तैयार हुआ वंदनवार जरूर लगाएं.

6. महालक्ष्मी व्रत की सुबह से ही मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. यह दीपक आपको सुबह-शाम नियमत रूप से जलाना है.

Photo: Getty Images