24 घंटे बाद आपका दरवाजा खटखटाएंगी मां लक्ष्मी, ये 5 काम करने वालों पर बरसेगा धन

04 OCT 2023

इस बार महालक्ष्मी व्रत 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रखे जा रहे हैं. यानी आखिरी महालक्ष्मी व्रत 24 घंटे बाद आने वाला है.

इस साल जिन लोगों ने महालक्ष्मी व्रत नहीं रखे हैं, उनके पास धनलक्ष्मी से आशीर्वाद पाने का यह आखिरी मौका है.

ज्योतिषविदों की मानें तो आखिरी महालक्ष्मी व्रत के दिन 5 खास बातों का ध्यान रखते हुए देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

माता लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं, जहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. इसलिए इस दिन सुबह ही घर की अच्छे से सफाई कर लें.

साफ-सफाई

इस दिन सुबह और शाम दोनों पहर घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. दीपक की ज्योति उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए.

दीया

माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए अशोक या आम के पत्तों से बना वंदनवार लगाना न भूलें. इसे देखते ही मां लक्ष्मी आपके द्वार खिंची चली आएंगी.

वंदनवार

इस दिन घर की उत्तर दिशा या ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें और उसकी विधिवत पूजा करें. यहां शाम को घी का दीपक जरूर जलाएं.

तुलसी

इस दिन लक्ष्मी जी के बीज मंत्र 'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः' का जाप करें और श्रीफल अर्पित करके शंख बजाकर उनका स्वागत करें.

मंत्र