24 Sep 2024
AajTak,In
11 सितंबर को शुरू हुए महालक्ष्मी व्रत का आज आखिरी दिन है. महालक्ष्मी व्रत का समापन आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है.
ज्योतिषविद कहते हैं कि आखिरी महालक्ष्मी व्रत की रात कुछ मंगलकारी उपाय करने से जीवन के सारे दुख-दर्द मिट जाते हैं.
Getty Images
अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो महालक्ष्मी व्रत की आखिरी रात एक पीले रंग के कपड़े में चांदी का सिक्का बांधकर घर की तिजोरी में रख दें.
Getty Images
इससे कुंडली में गुरु बृहस्पति के साथ चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी. साथ ही, आपके मान-सम्मान की वृद्धि होगी और पैसों की तंगी से निजात मिलेगी.
Getty Images
अंतिम महालक्ष्मी व्रत की रात मां लक्ष्मी को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें. और फिर इन्हें जरूरतमंदों को दान कर दें. इससे भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
श्रृंगार की इन चीजों में मेहंदी, चूड़ी, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी और माहौर को जरूर शामिल करें.
अगर आप शनि दोष, शनि साढ़े साती या ढैय्या से परेशान हैं तो अंतिम महालक्ष्मी व्रत की रात बेलपत्र के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं.
ये एक उपाय करने से मां लक्ष्मी, भगवान शिव और न्याय देव शनि की विशेष कृपा होगी और आपको हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल होगी.
Getty Images