महालक्ष्मी व्रत शुरू, जानें शाम को किस वक्त घर में प्रवेश करती हैं मां लक्ष्मी

11 Sep 2024

AajTak. In

आज से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत हो चुकी है. इस बार महालक्ष्मी व्रत 11 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक रहने वाले हैं.

महालक्ष्मी व्रत के शुभ दिनों में सुबह-शाम देवी लक्ष्मी की पूजा करने वालों के घर कभी धन का अकाल नहीं पड़ता है. ऐसे लोग हमेशा धनवान रहते हैं.

Getty Images

क्या आप जानते हैं कि मां लक्ष्मी किस पहर में आपके घर में वास करती हैं. घर में लक्ष्मी जी के पधारने का भी एक निश्चित समय होता है.

ज्योतिषविदों की मानें तो शाम 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक प्रदोष काल में भगवान शिव भ्रमण पर निकलते हैं और अपने भक्तों का उद्धार करते हैं.

फिर शाम करीब 7 बजे से रात 9 बजे के बीच मां लक्ष्मी और दरिद्रता एकसाथ भ्रमण पर निकलती हैं. लक्ष्मी केवल सात्विक और सुकर्मी लोगों के घर ही पधारती हैं.

दो तरह के लोगों की दहलीज पर लक्ष्मी के पांव कभी नहीं पड़ते हैं. ऐसे लोगों के घर दरिद्रता का वास होता है. इनका जीवन हमेशा दुखों से भरा रहता है.

Getty Images

1. जिन लोगों के मुख्य द्वार पर गंदगी रहती है, मां लक्ष्मी उनके घर कभी नहीं आती हैं. ऐसे लोगों को मुख्य द्वार पर गंगाजल छिड़कना चाहिए. दीपक जलाना चाहिए.

किस घर नहीं जातीं लक्ष्मी?

Getty Images

2. जो लोग सूर्योदय के बाद भी सोते रहते हैं, उनके यहां भी देवी लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है. इनके घर दरिद्रता आने से सारी सुख-संपन्नता चली जाती है.

Getty Images