By: Sumit Kumar

महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद बन रहा शुभ संयोग

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को मनाया जाएगा.

कहते हैं कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था. मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग भी इसी दिन प्रकट हुए थे.

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व खास रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बन रहा है.

महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. 13 फरवरी को कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति भी बन जाएगी.

30 साल बाद शुभ संयोग

इसके अलावा, शुक्र देव अपनी उच्च राशि मीन में होंगे. इस दिन प्रदोष व्रत का भी संयोग बन रहा है. ये संयोग 30 साल बाद बन रहे हैं.

महाशिवरात्रि के दिन सवेरे-सवेरे स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें और शिव मंदिर में जाकर पूजा करें.

महाशिवरात्रि की पूजा विधि

गन्ने के रस, कच्चे दूध या घी से शिवलिंग का अभिषेक करें. शिवजी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, कमल गट्टे, फल, फूल, मिठाई अर्पित करें.

इसके बाद वहीं खड़े होकर शिव चालीसा का पाठ करें और शिव आरती गाएं. भगवान शिव आपकी सभी मनोकामाएं पूर्ण करेंगे.