इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 18 फरवरी को रखा जाएगा. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को क्या क्या चढ़ाना चाहिए.
भोले बाबा का दूध से अभिषेक करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना गया है. इसलिए इस दिन दूध चढ़ाना चाहिए.
ऊं नमः शिवायः का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे तो आपका मन शांत रहेगा.
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाना चाहिए. माना जाता है कि भगवान शिव को बिल्वपत्र अत्यंत प्रिय होता है.
लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष समाप्त होता है.
शिवलिंग पर इत्र छिड़कना शुभ माना गया है. इत्र के छिड़काव से हमारे मन की शुद्धि होती है.
ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर अगर दही अर्पित किया जाए तो जीवन से सारी परेशानियां दूर हो जाती है.
देसी घी शक्ति का परिचायक है. इसलिए शिवलिंग पर घी से अभिषेक करने से व्यक्ति बलवान बनता है.
महाकाल को चंदन लगाने से जीवन में मानसम्मान और ख्याति आती है.
शिव जी को शहद लगाने से वाणी में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना जगती है.