12 फरवरी, 2023 By: Megha Rustagi

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को अर्पित करें ये खास चीजें

इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 18 फरवरी को रखा जाएगा. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को क्या क्या चढ़ाना चाहिए.

भोले बाबा का दूध से अभिषेक करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना गया है. इसलिए इस दिन दूध चढ़ाना चाहिए.

दूध

ऊं नमः शिवायः का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे तो आपका मन शांत रहेगा. 

जल

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाना चाहिए. माना जाता है कि भगवान शिव को बिल्वपत्र अत्यंत प्रिय होता है.

बिल्वपत्र

लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष समाप्त होता है.

केसर

शिवलिंग पर इत्र छिड़कना शुभ माना गया है. इत्र के छिड़काव से हमारे मन की शुद्धि होती है.

इत्र

ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर अगर दही अर्पित किया जाए तो जीवन से सारी परेशानियां दूर हो जाती है.

दही

देसी घी शक्ति का परिचायक है. इसलिए शिवलिंग पर घी से अभिषेक करने से व्यक्ति बलवान बनता है.

घी

महाकाल को चंदन लगाने से जीवन में मानसम्मान और ख्याति आती है.

चंदन

शिव जी को शहद लगाने से वाणी में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना जगती है. 

शहद