इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं कि इन दिन कौन से कार्य करना वर्जित माना जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesशिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण नहीं करना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesमहाशिवरात्रि के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए. साथ ही दूध चढ़ाने का पात्र प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesभगवान शिव को भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं.
Pic Credit: Getty Imagesमहाशिवरात्रि के दिन सूर्यास्त के बाद आपको कुछ नहीं खाना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesभगवान शिव की पूजा में भूलकर भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाने चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesशिवलिंग पर सबसे पहले पंचामृत चढ़ाना चाहिए. पंचामृत यानी दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल से बना हुआ मिश्रण होता है.
Pic Credit: Getty Imagesमहाशिवरात्रि पर टूटे हुए बेलपत्र नहीं चढ़ाने चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. जल्दी उठ जाएं और बिना स्नान किए कुछ भी ना खाएं.
Pic Credit: Getty Images