By: Sumit Kumar

महाशिवरात्रि की रात जरूर कर लें ये 5 काम


शिव पुराण के अनुसार, महाशिवरा‍त्रि की रात बहुत ही खास होती है. महाशिवरात्रि की रात कुछ विशेष उपाय करने से बड़ा लाभ मिलता है.


महाशिवरात्रि की शाम को अपने घर में एक छोटे से पारद शिवलिंग की स्थापना करें. इस उपाय से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी.

शिवलिंग की स्थापना


महाशिवरात्रि पर सांध्यकाल की पूजा के बाद किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग की चीजें दान करना उत्तम माना जाता है.

सुहाग सामग्री का दान


यह एक उपाय करने से सौभाग्य और पति की दीर्घायु का वरदान प्राप्त होता है. इस दान को गुप्त रखें और इसके बारे में किसी को न बताएं.


यदि आप नौकरी, कारोबार से जुड़ी समस्याओं को झेल रह हैं तो महाशिवरात्रि की रात शिव मंदिर में जाकर 11 दीपक जलाएं.

शिव मंदिर में 11 दिये


कुबेर ने पूर्वजन्म में रात के समय शिवलिंग के पास दीपक प्रज्वलित किया था. इसी वजह से वो अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने.


महाशिवरात्रि पर सांध्यकाल या रात्रिकाल के समय भगवान शिव को शमी पत्र या रुद्राक्ष अर्पित करें. यह उपाय आपको धनवान बना सकता है.

शमी पत्र और रुद्राक्ष


महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का भी विशेष महत्व बताया गया है. महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण करते हुए शिव सहस्रनाम का पाठ करें.

रात्रि जागरण