By: Megha Rustagi

भोलेनाथ को महाशिवरात्रि पर लगाएं इन चीजों का भोग

आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि भगवान शिव को भोग में क्या चढ़ाना चाहिए. 

बेल के फल को बहुत पवित्र माना जाता है.  महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिवजी को बेल चढ़ाया जाता है और इसकी पूजा होती है. 

बेल 

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है. साथ ही दूध से बनी चीजें भी भगवान शिव को बहुत प्रिय है.

दूध

भांग भगवान शिव को बहुत प्रिय है. भगवान शिव को भांग अर्पित करें. ऐसा करने से व्यक्ति की कमियां और बुराइयों का नाश होता होता है. 

भांग

बेर भगवान शिव को काफी पसंद है. बेर भगवान शिव को अर्पण किया जाता है और सभी शिव मंदिरों में विशेषकर महाशिवरात्रि के समय इसे शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है.

बेर

भगवान शिव की पूजा में पान के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि पान के पत्ते को शिवलिंग पर अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. 

पान के पत्ते

माना जाता है कि अगर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना है तो खीर से ही करना चाहिए. 

खीर

महाशिवरात्रि के दिन पूजा के समय आप भगवान भोलेनाथ को घर पर देशी घी में बनाए गए मालपुआ का भोग लगाएं. शिवजी को मालपुआ अधिक प्रिय है.

मालपुआ

महाशिवरात्रि पर पूजा के समय आप भगवान शंकर को भांग और पंचामृत का नैवेद्य भोग के रूप में लगा सकते हैं. यह भी शिवजी का पसंदीदा भोग माना जाता है.

पंचामृत

 भगवान शिव की पूजा में भांग का महत्व है. इस दिन आप भांग वाली ठंडाई का भी भोग लगा सकते हैं. इससे महादेव प्रसन्न होकर आपकी मनोकामनाएं पूरी कर देंगे.

ठंडाई

भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है. 

शहद