महाशिवरात्रि से पहले इन 2 चीजों का मिलना है भोलेनाथ की कृपा का संकेत

महाशिवरात्रि का व्रत इस बार 8 मार्च, शुक्रवार को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. 

कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. इसी उपलक्ष्य में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो महाशिवरात्रि से पहले जातक को अगर कुछ चीजें प्राप्त हो जाएं तो उसकी किस्मत चमक जाती है. 

माना जाता है कि भगवान शिव की सबसे प्रिय चीज बेलपत्र है. अगर ये किसी को मिल जाए तो ये भोलेनाथ की कृपा का संकेत है.

शिवपुराण में बेलपत्र का जिक्र है. कहते हैं कि अगर किसी को 5 पत्ते वाला बेलपत्र मिल जाए तो ये बेहद शुभ संकेत है.

महाशिवरात्रि के दिन उस बेलपत्र की पूजा करें और फिर उस 5 पत्ते वाले बेलपत्र को अपनी घर की तिजोरी में रख दें. 

इसके अलावा, पंचमुखी रुद्राक्ष भी बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर पंचमुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव पर चढ़ाया जाए तो घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.