शनि देव को क्रूर ग्रह यूं ही नहीं कहा जाता है. एक बार शनि की टेढ़ी नजर किसी पर पड़ गई तो उसका जीवन दुखों से भर जाता है.
यदि आप शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा से परेशान हैं तो इस महाशिवरात्रि पर कुछ विशेष उपाय आपको बड़ी राहत दे सकते हैं.
किसी भी सोमवार को भगवान शिव की पूजा के बाद शिवलिंग पर शमी पत्र अवश्य चढ़ाएं. इसके बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
Credit: Getty Images
शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और अशुभ प्रभावों से बचने के लिए सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ जरूर करें. आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
सोमवार के दिन भगवान को खीर के प्रसाद का भोग लगाएं और फिर इसे गरीबों में वितरित कर दें. यह छोटा सा उपाय महादशा से छुटकारा दिलाता है.
Credit: Getty Images
सोमवार को गंगाजल में काले तिल और शक्कर मिलाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करने से भी शनि से जुड़ी समस्याओं का अंत होता है.
Credit: Getty Images
इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करते हुए ' नमः शिवाय', ' नमो भगवते रुद्राय नमः' और ' पषुप्ताय नमः' मंत्र का जाप करें.
सोमवार के दिन भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा, रूद्राक्ष, दूध, शहद, पुष्प आदि चीजें अर्पित करना बिल्कुल न भूलें.