महाशिवरात्रि का व्रत इस बार 8 मार्च, शुक्रवार को रखा जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती इस दिन विवाह हुआ था.
कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन जो भी जातक व्रत रखता है उसके जीवन में भगवान भोलेनाथ सुख समृद्धि बनाकर रखते हैं.
वहीं, ऐसा भी कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कुछ चीजें अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता हैं. जिससे जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को धतूरा जरूर से अर्पित करना चाहिए. कहते हैं कि धतूरा का भगवान विष्णु का बहुत प्रिय होता है.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक दूध से करना चाहिए. इस दिन रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
शिव जी का अतिप्रिय माना जाता है बिल्वपत्र. इस बात का ख्याल रखें कि इस दिन पूजा में तीन पत्तियों का वाला ही बिल्वपत्र का प्रयोग करना चाहिए.
लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष समाप्त होता है.
शिवलिंग पर इत्र छिड़कना शुभ माना गया है. इत्र के छिड़काव से हमारे मन की शुद्धि होती है और हम तामसी प्रवतियों से मुक्त हो पाते हैं. भोले बाबा पर इत्र छिड़कने से सद्बुद्धि प्राप्त होती है.
भगवान शिव और भांग का बहुत गहरा रिश्ता है. ऐसा कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय विष के प्रभाव को कम करने के लिए भांग का भी प्रयोग किया गया था.