धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान माना जाता है. इसलिए, महादेव जल के एक लोटे से भी प्रसन्न हो जाते हैं.
शिव पुराण में कुछ गलतियां वर्णित हैं जिसे भगवान शिव कभी क्षमा नहीं करते हैं.
आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी गलतियां हैं जिनसे भगवान शिव जल्दी नाराज हो जाते हैं.
भगवान शिव को वो लोग पंसद नहीं जो रिश्ते में ईमानदारी नहीं दिखाते. किसी के दूसरे के पति या पत्नी पर नजर डालते हैं, ये सभी पाप की श्रेणी में आते हैं.
दूसरों के धन की चाह रखने वाले या पैसों की हेराफेरी करने वालों का अपराध ही कहलाता है. जो भगवान शिव की नजरों में गलत है.
किसी भोलेभाले व्यक्ति के साथ कष्ट करना या उनको नुकसान पहुंचाना भी भगवान शिव की नजरों में बड़ा अपराध है.
कुछ लोग सही निर्देश मिलने के बावजूद भी बुराई का रास्ता ही चुनते हैं. ऐसे लोगों का पाप अक्षम्य हैं.
समाज में किसी के मान-सम्मान को हानि पहुंचाने की नीयत से या उसकी पीठ पीछे बातें करना या अफवाह फैलाना भी एक अक्षम्य पाप है.
शिव पुराण के मुताबिक, कुछ लोग बुरी सोच रखने के कारण पाप और दंड की श्रेणी में आते हैं.