महाशिवरात्रि के दिन एक खास उपाय आपकी किस्मत पलट सकता है. आपकी पैसों की तिजोरी भर जाएगी.
उपाय के लिए महाशिवरात्रि के दिन पूजा से पहले कुछ सामग्री ले आइए. सबसे महत्वपूर्ण सामग्री है बेलपत्र.
उपाय करने के लिए 108 बेलपत्र ले आएं. फिर उन्हें ठीक से धो लें और उसपर थोड़ा गंगाजल भी छिड़क दें.
इसके बाद भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए कुछ और सामग्री ले आइए जैसे शुद्ध जल, कच्चा दूध, दही और शहद और भस्म.
यह सामग्री इकट्ठा कर लीजिए. जिसके बाद जो भी आपके घर के पास शिव मंदिर है, वहां जाइए.
घर के पास शिव मंदिर में जाकर सबसे पहले भगवान भोलेनाथ को शुद्ध जल से स्नान कराएं. इसके बाद दूध से फिर दही से और फिर शहद से स्नान कराएं.
जो 108 बेलपत्र आप लाएं हैं वो एक एक करके नम शिवाय करके भगवान पर चढ़ा दें.
अब भस्म अर्पित करें और घी का दीपक जलाकर शिव भगवान की आरती करें. इसके बाद प्रार्थना करें कि जो भी धन की परेशानी घर में चल रही है, वह दूर हो जाए.
मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर यह उपाय करना काफी असरदार है. आपके ऊपर चल रही सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.