महाशिवरात्रि की रात जरूर करें ये 5 काम, पूरे साल दूर रहेगी गरीबी

इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च को रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव की विधिवत उपासना से आप मनचाहा वरदान पा सकते हैं.

कहते हैं कि महाशिवरात्रि की रात बड़ी चमत्कारी होती है. इस वक्त कुछ खास उपाय करने वालों से गरीबी हमेशा कोसों दूर रहती है.

महाशिवरात्रि के रात्रिकाल में शिवजी को शमी पत्र या रुद्राक्ष अर्पित करें. यह एक उपाय आपको आर्थिक मोर्चे पर कभी कंगाल नहीं होने देगा.

शमी पत्र और रुद्राक्ष

Credit: Getty Images

नौकरी-कारोबार से जुड़ी समस्याओं के लिए महाशिवरात्रि की रात शिव मंदिर में जाकर 11 दीपक जलाएं. इसके बाद वहीं खड़े होकर 'ओम नमः शिवाय' का जाप करें.

शिव मंदिर में 11 दीया

Credit: Getty Images

महाशिवरात्रि की शाम को अपने घर में एक छोटे से पारद शिवलिंग की स्थापना करें. यह शिवलिंग आपके अंगूठे के पहले पोर से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए.

शिवलिंग की स्थापना

इस शिवलिंग पर दूध, केसर, बेलपत्र, धतूरा और रूद्राक्ष अर्पित करें. इस पर भूलकर भी कुमकुम, हल्दी या केतकी का फूल न चढ़ाएं.

महाशिवरात्रि पर सांध्यकाल की पूजा के बाद किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग की चीजें दान करना उत्तम माना जाता है. इससे पति को दीर्घायु का वरदान मिलता है.

सुहाग सामग्री का दान

महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का भी विशेष महत्व बताया गया है. रात्रिकाल में शिव सहस्रनाम का पाठ करें. या शिव-विवाह की कथा और शिव पुराण का पाठ करें.

रात्रि जागरण

Credit: Getty Images