26 Feb 2025
Aajtak.in
Getty Images
महाशिवरात्रि आज यानी 26 फरवरी को मनाई जा रही है. आज पूरे दिन भद्रा का साया भी रहेगा. ऐसे में महादेव के भक्त व्रत-पूजा को लेकर बहुत चिंतित हैं.
महाशिवरात्रि पर भद्राकाल 26 फरवरी की सुबह 11.08 बजे यानी चतुर्दशी तिथि के साथ ही प्रारंभ हो जाएगा और रात 10.05 बजे तक रहेगा.
यानी भद्रा का साया करबी 11 घंटे तक रहने वाला है. हालांकि भद्रा का त्योहार या शिवलिंग के जलाभिषेक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
दरअसल, भद्रा का वास पाताल लोक में होगा. शास्त्रों के मुताबिक भद्रा जब पाताल लोक में होती है तो पृथ्वी पर इसका असर नहीं होता है.
शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए दिन के प्रत्येक प्रहर में मुहूर्त रहेगा. प्रातःकाल में आप सुबह 6:47 बजे से सुबह 9:42 बजे तक जल चढ़ा सकते हैं.
फिर मध्यान्ह काल में सुबह 11:06 बजे से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक शिवलिंग का जलाभिषेक किया जा सकता है.
संध्याकाल में दोपहर 3:25 बजे से शाम 6:08 बजे तक और रात्रिकाल में रात 8:54 बजे से रात 12:01 बजे तक जल देने का मुहूर्त है.
Getty Images
रात्रिकाल में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद आप उनके मंत्रों का उच्चार करें. या शिव चालीसा का पाठ जरूर करें.
Getty Images
इससे आपको मनचाहा फल मिल सकता है और भगवान शिव की कृपा भी होगी.
Getty Images