महाशिवरात्रि पर 60 साल बाद बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग, घर ले आएं ये शुभ चीजें

15 FEB 2025

aajtak.in

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखना चाहिए.

महाशिवरात्रि इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि 60 साल बाद इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, चंद्र का मकर राशि में गोचर, कुंभ में त्रिग्रही योग का संयोग बनने जा रहा है.

वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो, इस शुभ संयोग के कारण महाशिवरात्रि पर कुछ खास चीजें घर लाना बहुत ही शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.

महाशिवरात्रि के दिन चांदी के नंदी लाना घर लाना बहुत ही शुभ माने जाते हैं.  शिव पुराण के अनुसार, नंदी बैल को भगवान शिव का वाहन माना जाता है.

चांदी के नंदी

महाशिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग भी घर ले आएं. इसे घर लाने से वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

पारद शिवलिंग

रुद्राक्ष को महादेव का ही स्वरूप माना जाता है. इसलिए, महाशिवरात्रि पर 1 से 14 मुखी तक के कोई भी रुद्राक्ष घर ले आएं. कहते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने से हर रोग, दोष और दुख दूर करता है. 

रुद्राक्ष

महाशिवरात्रि के दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाना अति शुभफलदायी माना गया है. कहते हैं कि इससे घर में धन अभाव नहीं रहता है.

बेलपत्र

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तांबे के कलश से ही महादेव का जलाभिषेक करना चाहिए, बहुत ही शुभ माना जाता है.

तांबे का कलश