महाशिवरात्रि पर बुध होंगे उदय, इन 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

14 FEB 2025

aajtak.in

हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी.

शिवभक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही खास माना जाता है. महाशिवरात्रि का दिन मिलन का दिन माना जाता है.

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन बुध ग्रह कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं.

तो आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन होने जा रहे बुध के उदय से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.

बुध मेष राशि के ग्यारहवें भाव में उदित होने जा रहे हैं. सभी विवादों से छुटकारा मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वेतन में वृद्धि पाएंगे जिससे नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.

मेष

बुध मिथुन राशि के नौवें भाव में उदित होने जा रहे हैं. घर का माहौल सकारात्मक हो जाएगा. शिव जी और बुध देव की कृपा से सभी विवाद खत्म हो जाएंगे. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. 

मिथुन

बुध सिंह राशि के सातवें भाव में उदित होने जा रहे हैं. सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. निवेश इस समय लाभ कराएगा. धन बचाने में सफल रहेंगे. बिजनेस में फायदा होगा.

सिंह

बुध मकर राशि के दूसरे भाव में उदित होंगे. माता पिता का आशीर्वाद साथ रहेगा. पैसों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. वाणी पर थोड़ा संयम रखना होगा जिससे तरक्की मिल सकती है.

मकर

बुध कुंभ राशि के लग्न भाव में उदित होने जा रहे हैं. ये समय बहुत ही फलदायी माना जा रहा है. प्रॉपर्टी से अच्छा खासा लाभ होने की संभावना बन रही है. ये समय आपको अच्छा अवसर प्रदान करेगा.

कुंभ