19 Feb 2025
Aajtak.in
हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी.
इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का संयोग भी बनने वाला है. ऐसे में भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने की शुभ घड़ी को लेकर चिंतित हैं.
महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया 26 फरवरी की सुबह 11.08 बजे यानी चतुर्दशी तिथि के साथ ही प्रारंभ हो जाएगा और रात 10.05 बजे तक रहेगा.
यानी महाशिवारत्रि पर करीब 11 घंटे की भद्रा लगने वाला है. हालांकि भद्रा का त्योहार या शिवलिंग के जलाभिषेक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
दरअसल, इस बार भद्रा का वास पाताल लोक में है. शास्त्रों के अनुसार, पाताल की भद्रा का पृथ्वी पर असर नहीं होता है.
शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए दिन के प्रत्येक प्रहर में मुहूर्त रहेगा. प्रातःकाल में आप सुबह 6:47 बजे से सुबह 9:42 बजे तक जल चढ़ा सकते हैं.
Getty Images
फिर मध्यान्ह काल में सुबह 11:06 बजे से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक शिवलिंग का जलाभिषेक किया जा सकता है.
Getty Images
संध्याकाल में दोपहर 3:25 बजे से शाम 6:08 बजे तक और रात्रिकाल में रात 8:54 बजे से रात 12:01 बजे तक जल देने का मुहूर्त है.
Getty Images