10 Feb 2025
Aajtak.in
हर साल फाल्गुन कृष्ण की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था.
हालांकि इस बार महाशिवरात्रि को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 26 फरवरी तो कोई 27 फरवरी को महाशिवरात्रि बता रहा है.
आइए आपको महाशिवरात्रि की सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से बताते हैं.
हिंदू पंचांग के अनसुार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11.08 से लेकर 27 फरवरी को सुबह 8.54 बजे तक रहेगी.
चूंकि महाशिवरात्रि की पूजा रात्रिकाल में की जाती है, इसलिए महाशिवरात्रि का शुभ पर्व 26 फरवरी को ही मनाया जाएगा.
प्रथम प्रहर पूजा समय– 26 फरवरी को शाम 06 बजकर 19 मिनट से रात 09 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.
द्वितीय प्रहर पूजा समय – 26 फरवरी को रात 09 बजकर 26 मिनट से 27 फरवरी की रात 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.
Photo: Meta/AI
तृतीय प्रहर पूजा समय – 27 फरवरी को रात 12 बजकर 34 मिनट से रात 03 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.
चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 27 फरवरी की सुबह 03 बजकर 41 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.