17 FEB 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का व्रत बहुत ही विशेष माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की उपासना का विधान है.
महाशिवरात्रि की रात्रि महादेव और जगत जननी माता पार्वती के विवाह की शुभ रात्रि होती है. इस दिन व्रत रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी. ज्योतिषियों के मुताबिक, इस दिन कुछ अशुभ चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
महाशिवरात्रि के दिन चमड़े से बनी वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए, ऐसा करने घर में नकारात्मकता का वास होता है.
महाशिवरात्रि के दिन काले कपड़े खरीदकर घर नहीं लाने चाहिए. कहते हैं कि काला रंग नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है.
महाशिवरात्रि के दिन शराब या मदिरा भी घर में खरीदकर नहीं लानी चाहिए. ऐसा करने से पूजा-पाठ का फल प्राप्त नहीं होता है.
इसके अलावा, इस दिन धारदार वस्तुएं खरीदना भी अशुभ माना जाता है जैसे- चाकू, कैंची, सूई आदि.
महाशिवरात्रि के दिन टूटी हुई वस्तुएं भी नहीं खरीदनी चाहिए. माना जाता है कि घर में टूटी हुई वस्तुएं लाने से घर का माहौल एकदम नकारात्मक हो जाता है.