26 या 27 फरवरी, कब है महाशिवरात्रि? यहां से दूर करें तिथि का कंफ्यूजन

9 FEB 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्योहार सबसे खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.

इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी, बुधवार को रखा जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

कहते हैं कि जो भी महाशिवरात्रि पर महादेव के लिए व्रत और उनकी उपासना करता है. उसकी भगवान शिव सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. 

महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि इस बार 26 फरवरी को सुबह 11:08 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 8:54 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है.

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि के दिन निशित काल का समय 27 फरवरी को रात 12:09 मिनट से लेकर 12:59 मिनट तक रहेगा. प्रथम प्रहर पूजन का समय शाम 6:19 मिनट से लेकर रात 9:26 मिनट तक रहेगा.

महाशिवरात्रि पूजन मुहूर्त

दूसरा पहर रात 9:26 मिनट से अर्धरात्रि 12:34 मिनट तक, तीसरा पहर अर्धरात्रि 12:34 मिनट से सुबह 3:41 मिनट तक और चौथा पहर सुबह 3:41 मिनट से 6:48 मिनट तक.

इस बार महाशिवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन श्रवण नक्षत्र और परिध योग का निर्माण होने जा रहा है.

महाशिवरात्रि शुभ संयोग

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं. उसके बाद 8 लोटे केसर जल चढ़ाएं. उस दिन पूरी रात का दीपक जलाएं. चंदन का तिलक लगाएं. 

महाशिवरात्रि पूजन विधि

उसके बाद गन्ने का रस, धतूरा, बेलपत्र आदि चीजें भगवान शिव को चढ़ाएं और शिवजी के मंत्रों का जाप करें. इस दिन शिवपुराण का पाठ जरूर करें.