26 FEB 2025
aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी. शिवभक्तों के लिए यह दिन बहुत ही खास माना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में कुछ शुभ चीजें रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में सिक्कों के साथ पीली कौड़ी रखना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसे रखने से धन की वृद्धि होती है और आर्थिक समृद्धि आती है.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में धनदा यंत्र रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसे रखने से आर्थिक कठिनाइयां दूर होती हैं और धन की आवक बढ़ती है.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में श्रीफल रखना अत्यंत मंगलकारी माना जाता है. इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और समृद्धि बढ़ती है.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि शंख को माता लक्ष्मी का भाई कहा जाता है, और लक्ष्मी स्वयं धन की देवी हैं. इसलिए, तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखने से आर्थिक समृद्धि और धन की वृद्धि होती है.