महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें, प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ

21 FEB 2025

aajtak.in

महाशिवरात्रि हिंदुओं का बड़ा पर्व माना जाता है. इस दिन भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.

इस दिन पूरे विधि विधान से उपासना करने वालों को भोले बाबा का आशीर्वाद जरूर मिलता है. मान्यता है की महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का मां पार्वती से विवाह हुआ था.

इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी, बुधवार को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है.

ज्योतिषियों की मानें तो, महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कुछ चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए. 

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध चढाना बहुत ही शुभ माना गया है. शिवलिंग का दूध से रुद्राभिषेक करने पर समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

दूध

भगवान के तीन नेत्रों का प्रतीक है बिल्वपत्र. अत: तीन पत्तियों वाला बिल्वपत्र शिव जी को अत्यंत प्रिय है. प्रभु आशुतोष के पूजन में अभिषेक व बिल्वपत्र का प्रथम स्थान है.

बिल्वपत्र

लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष समाप्त होता है. 

केसर

भगवान शिव और भांग का बहुत गहरा रिश्ता है. ऐसा कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय विष के प्रभाव को कम करने के लिए भांग का भी प्रयोग किया गया था.

भांग

वेद पुराणों के मुताबिक महाकाल को चंदन लगाने से एक इंसान को आकर्षक रूप मिलता है और उसके जीवन में मान, सम्मान और ख्याति की कभी कमी नहीं आती.

चंदन