महाशिवरात्रि 2025:  अपने बेटे को दें महादेव से जुड़े ये नाम, यूनिक है मतलब  

25 Feb 2025

By: Aajtak.in

माना जाता है कि नाम बच्चों के जीवन और उनके अस्तित्व पर गहरा प्रभाव डालते हैं. ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों का नाम बहुत सोच समझकर रखते हैं. 

Credit: AI

यूं तो आज कल यूनिक और एकदम अलग नाम रखने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके साथ ही माता-पिता भगवान से जुड़े नाम भी बच्चों को देना पसंद कर रहे हैं.

Credit: AI

माता लक्ष्मी से लेकर भगवान गणपति तक से जुड़े नाम रखने के साथ भगवान भोले के नाम भी आज कल बहुत चलन में हैं. 

Credit: AI

26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार है और अगर आप भोले के भक्त तो हम आज आपके बेटे के लिए उनके जुड़े कुछ यूनिक और मिनिंफुल नाम लेकर आए हैं. 

Credit: Pixabay

अगर आप अपने बेटे में भगवान भोलेनाथ जैसे गुण देखना चाहते हैं तो उसे जतिन नाम दे सकते हैं.  जतिन नाम का मतलब तपस्वी, शुभ करने वाला होता है.

जतिन

Credit: AI

विभव भी आपके राजकुमार के लिए एक शानदार नाम साबित हो सकता है. इसका अर्थ शक्तिशाली, पूरे ब्रह्माण की रक्षा करने वाला होता है.

विभव

Credit: AI

भगवान शिव के बेटे को शिवांग कहा जाता है. दरअसल, शिवांग का अर्थ 'शिव का अंग' होता है. यह नाम आपके बेटे के साथ भगवान भोले का सीधा कनेक्शन जोड़ता है.

शिवांग

Credit: AI

आरव, भगवान शिव का नाम है. इसका अर्थ शांतिप्रिय, स्मार्ट और सुंदर होता है.

आरव

Credit: AI

अनिकेत नाम भी आपके बेटे को भगवान शिव से जोड़ सकता है. यह उनका ही एक नाम है, जिसका अर्थ दुनिया के भगवान, बेघर और सभी के भगवान होता है.

अनिकेत

Credit: AI