मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है.
ज्योतिर्विदों की मानें तो महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में कुछ चीजें रखने से जन्मों की गरीबी दूर हो जाती है. साथ ही सालभर धन दौलत की बरसात होती है.
तो आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर तिजोरी में कौन सी चीज रखनी चाहिए.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में पीली कौड़ी सिक्कों के साथ रखनी चाहिए. कहते हैं कि पीली कौड़ी रखने से जीवन में धन की आवक होने लगती है.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में धनदा यंत्र जरूर रखें. कहते हैं कि इसे तिजोरी में रखने से सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और पैसा आने लगता है.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में श्रीफल रखना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. तिजोरी में श्रीफल लाल कपड़े में बांधकर रखें. ऐसा करने से धन संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
महाशिवरात्रि के दिन तिजोरी में दक्षिणवर्ती शंख रखना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि शंख मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है और धन की देवी भी मां लक्ष्मी कहलाती हैं. इसलिए, दक्षिणवर्ती शंख रखने से धन दौलत की बरसात होने लगती है.