13 या 14 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? यहां से दूर करें तिथि का कंफ्यूजन

3 JAN 2024

aajtak.in

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बड़ा महत्व है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.

इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जिसका अर्थ है सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ता है. साथ ही, मकर संक्रांति से सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है.

मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान और दान करना बेहद शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने और खाने का खास महत्व होता है.

मकर संक्रांति का त्योहार इस बार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य सुबह 8 बजकर 41 मिनट मकर राशि में प्रवेश करेंगे.

मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त

मकर संक्रांति पुण्य काल का समय सुबह 9:03 मिनट से लेकर शाम 5:46 मिनट तक रहेगा और महापुण्य काल का समय सुबह 9:03 मिनट से लेकर सुबह 10:48 मिनट तक रहेगा.

इस दिन सुबह स्नानादि करके सूर्य देव की पूजा करें और उनको अर्घ्य दें. साथ ही इस दिन श्रीमद्भगवदगीता का अध्ययन करें. 

मकर संक्रांति पूजन विधि

इसके अलावा, शाम के समय गरीब लोगों को दान करें और उसके ही प्रसाद ग्रहण करें. 

मकर संक्रांति के दिन पूजा घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें और फिर सूर्य मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से घर की आर्थिक समस्या हो जाएंगी. 

मकर संक्रांति उपाय