जब सूर्य किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे संक्रांति कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है.
साल में कुल मिलाकर 12 संक्रांतियां होती हैं. लेकिन, दो संक्रांतियां महत्वपूर्ण होती हैं- मकर संक्रांति और कर्क संक्रांति.
सूर्य जब मकर में प्रवेश कर जाता है तब मकर संक्रांति होती है और जब 15 जुलाई के आसपास सूर्य कर्क में प्रवेश करेंगे तो कर्क संक्रांति होगी.
मकर संक्रांति से अग्नि तत्व की शुरुआत होने लगती है यानी मकर संक्रांति से मौसम में बदलाव होने लगता है.
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है, साथ ही इस दिन पितरों की पूजा भी की जाती है.
इस बार की मकर संक्रांति बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि 77 साल बाद मकर संक्रांति के दिन इस बार वरियान और रवि योग बनने जा रहे हैं. साथ ही मकर संक्रांति सोमवार के दिन 5 साल बाद पड़ रही है.
जिसके कारण मकर संक्रांति पर इस बार सूर्यदेव के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
तो आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
मकर संक्रांति से मेष वालों को नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जिससे आर्थिक लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में उपलब्धि हासिल करेंगे. इस दिन मेष वाले लाल वस्त्रों का दान करें.
मकर संक्रांति वृषभ वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं उन्हें लाभ होगा. तरक्की के नए मार्ग खुल रहे हैं. साथ ही प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. वृषभ वाले इस दिन सफेद चीजों का दान करें.
मकर संक्रांति कर्क वालों के लिए लाभकारी मानी जा रही है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. किसी नए काम की शुरुआत से बंपर लाभ होगा. परिवार का साथ प्राप्त होगा. कर्क वाले इस दिन वस्त्रों का दान करें.
मकर संक्रांति से सिंह वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे. सेहत में भी सुधार होगा. सिंह वालों को खुशखबरी मिल सकती है. इस दिन सिंह वाले मूंगफली का दान करें.