By: Sumit Kumar

मकर संक्रांति पर ये काम करने से मिलेगा गुडलक

मकर संक्रांति ग्रहों के राजा सूर्य को समर्पित त्योहार है. इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा.

मकर संक्रांति पर किया हुआ दान अक्षय फलदायी होता है. ऐसा कहते हैं कि इस दिन कुछ खास चीजें दान करने से गुडलक मिलता है.

तिल का दान

मकर संक्रांति पर सफेद या काले तिल का दान करें. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है और शनि दोष भी दूर होता है.

गुड़ का दान

मकर संक्रांति के दिन आप गुड़ का दान कर सकते हैं. इस एक दान से आपके तीन ग्रहों सूर्य, गुरु और शनि के दोष दूर होते हैं.

कंबल का दान

इस दिन पूजा के बाद गरीबों को कंबल और गर्म कपड़ों का दान कर सकते हैं. इससे आपकी कुंडली में राहु से जुड़े दोष दूर हो जाएंगे.

खिचड़ी

मकर संक्रांति के दिन काली उड़द, हरी मूंग और चावल से बनी खिचड़ी दान करने से कार्यों में सफलता के योग बनते हैं.

चावल का दान

मकर संक्रांति पर चावल के दान से चंद्रमा मजूबत होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. चावल दान से चंद्र दोष भी दूर होता है.

कब करें दान?

मकर संक्रांति पर दान पुण्यकाल में किया जाता है. इस बार पुण्यकाल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.