पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesआइए जानते हैं मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
Pic Credit: Getty Imagesमकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन महापुण्यकाल सुबह 07:15 से 09:06 मिनट तक रहेगा.
Pic Credit: Getty Imagesमकर संक्रांति के दिन पुण्य और महापुण्य काल में स्नान-दान करना शुभ माना जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन प्रातःकाल स्नान कर लोटे में लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन नए अन्न, कम्बल, तिल और घी का दान करें. भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनाएं.
भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद रूप से ग्रहण करें. संध्या काल में अन्न का सेवन न करें.
Pic Credit: Getty Imagesमकर संक्राति के पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहा जाता है. इस दिन शनि देव के लिए प्रकाश का दान करना भी बहुत शुभ होता है.
Pic Credit: Getty Imagesमकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर भी जाते हैं. यानी यह त्योहार पुत्र और पिता का मिलन का भी संकेत देता है.
Pic Credit: Getty Images