मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य उत्तरायण होने के साथ ही देवी-देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि मकर संक्रांति से पहले घर से अशुभ चीजों को बाहर निकाल देना चाहिए. अशुभ चीजों का नकारात्मक प्रभाव इंसान को बदनसीब बना देता है.
घड़ियां आपको जीवन में आगे ले जाती हैं. यह आपके बुरे समय को भी टाल सकती हैं. घर में बंद घड़ियां रखने वाले लोग अक्सर बदनसीब हो जाते हैं.
ताला हमारी किस्मत खोल भी सकता है और हमेशा के लिए बंद भी कर सकता है. घर में खराब या जंग लगे ताले रखने से करियर में रुकावट आती है.
जीवन में समस्याओं और संघर्षों से बचना चाहते हैं तो खराब जूते चप्पल बिल्कुल न रखें. घर में फटे-पुराने या खराब जूते-चप्पल रखने से दरिद्रता बढ़ती है.
खराब या फटे-पुराने कपड़े घर में दुर्भाग्य लेकर आते हैं. ऐसे कपड़ों को हटा देना या बांट देना ही बेहतर है. अन्यथा भाग्य आपका साथ देना बंद कर देगा.
घर में देवी-देवताओं की टूटी-फूटी या खंडिता मूर्तियां व चित्र कभी नहीं रखने चाहिए. घर में ऐसी प्रतिमाएं रखने वालों के घर कभी सुख-संपन्नता नहीं रहती है.
अगर आपके घर में टूटा-फूटा कांच का सामान, बर्तन या आइना है तो इन्हें फौरन बाहर कर दें. ऐसी चीजें भी दुर्भाग्य का कारण बनती हैं.