मकर संक्रांति कल, ये एक काम करने से घर आएंगी धन लक्ष्मी

इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. सूर्य जब मकर राशि में आते हैं तो मकर संक्रांति मनाई जाती है.

मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. सूर्य के उत्तरायण होने पर देवी-देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं. इस दौरान कुछ विशेष उपाय से घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है.

1. मकर संक्रांति के दिन गाय के घी में सफेद तिल मिलाकर मां लक्ष्मी या श्री सूक्त का हवन करें. कहते हैं कि ये उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी ठहर जाती हैं.

2. मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद गंगाजल में 14 कौड़ियां डालकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद इन कौड़ियों को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.

3. गाय में 33 कोटी देवी देवताओं का वास होता है. मकर संक्रांति के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवता घर में विराजमान होंगे.

4. कहते हैं कि झाड़ू में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन नई झाड़ू खरीदना भी आपके लिए बेहद शुभ रहेगा.

5. मकर संक्रांति से किसी नए कार्य की शुरुआत करें. कहते हैं कि इस दिन नया व्यापार, नई दुकान, नई नौकरी या नया निवेश करने से लक्ष्मी की कृपा होती है.

मकर संक्रांति का पर्व नई फसलों के आगमन की खुशी में मनाया जाता है. इसलिए इस दिन खेती से जुड़े उपकरण, मवेशियों, इंद्रदेव और सूर्य की पूजा जरूर करनी चाहिए.

अनाज की पूजा