मकर संक्रांति पर आज रात करें ये एक काम, अगले 1 महीने जीवन में आएंगी खुशियां

15 जनवरी यानी आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. 

मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. जो कि बेहद शुभ माना जाता है. 

साथ ही मकर संक्रांति से सभी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है जैसे विवाह, मुंडन आदि. 

ज्योतिषियों की मानें तो मकर संक्रांति की रात कुछ खास उपाय करना बड़ा ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में. 

मकर संक्रांति की रात चंद्रदेव को दूध से अर्घ्य जरूर दें. ऐसा करने से किसी भी व्यक्ति की सोई हुई किस्मत चमक जाती है. 

मकर संक्रांति की रात मां लक्ष्मी को तिल के लड्डू का भोग लगाएं और उसके बाद उनके मंत्रों का जाप जरूर करें. 

इसके अलावा आज सोमवार है तो इसलिए आज रात शिवलिंग जलाभिषेक जरूर करें और उनकी पूजा करें. 

मकर संक्रांति की रात मां लक्ष्मी के पूजन के बाद पीली कौड़ियां लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इस एक उपाय को करने व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आ जाता है.