इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी यानी कल मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होकर अमृत बरसाते हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल मकर संक्रांति पर 3 बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन वरीयान योग और रवि योग रहेगा.
मकर संक्रांति 5 साल बाद सोमवार के दिन पड़ रही है, जो कि भगवान शिव का वार है. ये शुभ योग 3 राशियों को लाभ दे सकता है.
मेष- मकर संक्रांति पर बन रहे शुभ संयोग आपके करियर में चार चांद लगा सकता है. धनधान्य की प्राप्ति होगी. नौकरी-कारोबार में उन्नति होगी.
आय में वृद्धि और पदोन्नति होने जैसे योग बनते दिख रहे हैं. परिवार में खुशहाली आएगी. सगे-संबंधियों से रिश्ते बेहतर होने लगेंगे.
सिंह- रवि और वरीयान योग के चलते नौकरी में आपकी तरक्की हो सकती है. नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिनका शुभ प्रभाव लंबे समय तक रहेगा.
मीन- मकर संक्रांति से आपके अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. व्यापार में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है.
बेहतरीन जीवन का आनंद लेंगे. लव लाइफ में मिठास आएगी. बच्चों की एकाग्रता बेहतर होने से पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम मिलेंग.