मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. इस पर्व का सूर्य और शनि से संबंध होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.
कहते हैं मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने आते हैं. ऐसे में इस दिन सूर्य और शनि से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने वालों को बड़े लाभ मिलते हैं.
1. मकर संक्रांति के दिन सुबह किसी पवित्र नदी में स्नान करें. सूर्य को अर्घ्य दें. श्रीमदभागवद के एक अध्याय या गीता का पाठ करें.
2. लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें. मंत्र होगा- "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः"
3. मकर संक्रांति पर लाल वस्त्र, ताम्बे के बर्तन या गेंहू का दान करें. इन चीजों का दान करने वालों के घर कभी अन्न-धन की कमी नहीं होगी.
1. तिल और अक्षत डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. शनि देव के मंत्र का जाप करें. मंत्र होगा- "ॐ प्रां प्री प्रौं सः शनैश्चराय नमः".
2. इसके बाद गरीबों या जरूरतमंदों में काला कम्बल, लोहे से बनी चीजें, भोजन या घी का दान करें. दान-धर्म के कार्यों से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
3. यदि नौकरी, व्यापार से जुड़ी समस्याएं चल रही है तो सूर्य को अर्घ्य देकर शनि यंत्र की पूजा करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होगी और घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.