मकर संक्रांति पर घर में न करें ये एक काम, चौखट से उल्टे पैर लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

11 Jan 2025

AajTak.In

हर साल सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि मकर संक्रांति के दिन कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए. ऐसी कुछ गलतियों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

1. मकर संक्रांति के दिन लहसुन प्याज जैसी तामसिक चीजों से परहेज करें. इस दिन खिचड़ी का सेवन करें और उसे प्रसाद के रूप में बांटें.

इन गलतियों से बचें

Getty Images

2. इस दिन पेड़-पौधे बिल्कुल न काटें. बेहतर होगा कि इस दिन आप घर में तुलसी या मनी प्लांट जैसा कोई पौधा लेकर आ जाएं.

Getty Images

3. मकर संक्रांति के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है. यदि इस दिन आपके द्वार कोई भिक्षु आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें.

4. इस दिन चावल, गेहूं, गुड़, दाल, बाजरा, तिल या सतनाजा का दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमेशा कृपा बनाए रखती हैं.

Getty Images

5. मकर संक्रांति के शुभ पर्व पर किसी भी व्यक्ति का अपमान न करें. किसी को अपशब्द न कहें. किसी के साथ दुर्व्यवहार न करें.

Getty Images

6. इस दिन संध्याकाल में देवी लक्ष्मी की उपासना करना बिल्कुल न भूलें. देवी लक्ष्मी से अपना आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना करें.