13 Jan 2025
AajTak.In
Getty Images
मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति पर पुण्यकाल का विशेष महत्व बताया गया है.
Getty Images
ज्योतिष गणना के अनुसार, मकर संक्रांति पुण्य काल का समय सुबह 9 बजकर 03 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.
Getty Images
यानी मकर सक्रांति के शुभ मौके पर करीब 9 घंटे का पुण्य काल रहने वाला है. पुण्यकाल में कुछ विशेष उपाय करने से सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है.
Getty Images
1. मकर संक्रांति पर पुण्यकाल में सूर्य और शनि के मंत्रों का जाप करें. गीता का पाठ भी करें. दुख-दरिद्रता कभी घर में पांव नहीं पसारेगी.
2. मकर संक्रांति पर पुण्यकाल में अन्न, कम्बल, गुड़, तिल और घी का दान करें. पुण्य काल सुबह 7.14 बजे से शाम 5.45 तक रहेगा.
Getty Images
3. मकर संक्रांति पर एक पीपल का पौधा लगवा देना चाहिए. भोजन में खिचड़ी बनाएं. भगवान को इसका भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में बांटें.
Getty Images
4. गाय में मां लक्ष्मी सहित 33 देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और सुख-संपन्नता की प्रार्थना करें.
5. मकर संक्रांति के दिन घर के मंदिर में एक लाल कपड़ा बिछाकर सूर्य यंत्र को स्थापित करें और उसकी विधिवत उपासना करें.