9 JAN 2025
aajtak.in
मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं जिसके कारण इसको मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है.
मकर संक्रांति के दिन विवाह, मुंडन, सगाई जैसे सभी मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
मकर संक्रांति पर 30 साल बाद खास संयोग का निर्माण होने जा रहा है. दरअसल, शनिदेव कुंभ राशि में रहकर शश महापुरुष का संयोग बना रहे हैं.
ऐसे में यह संयोग मकर संक्रांति पर 30 साल बाद बनेगा. तो आइए जानते हैं कि शनि की कृपा से किन राशियों को लाभ होगा.
मकर संक्रांति पर शनि की कृपा से मिथुन वालों को लाभ होगा. इन लोगों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. पैसों का लाभ होगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. नौकरी वाले लोगों को तरक्की प्राप्त होगी.
मकर संक्रांति पर शनि की कृपा से तुला वालों का अच्छा समय शुरू होगा. व्यापार में लाभ का योग बन रहा है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते हैं. जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं, उनको अच्छी नौकरी मिल सकती है.
शनि की कृपा से मकर वालों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. पैसे कमाने के लिए नए मार्ग खुलेंगे. अच्छा समय शुरू होने वाला है. साथ ही, परिवार का साथ प्राप्त होगा.
कुंभ पर शनि की तीसरे चरण की साढ़ेसाती शुरू हो चुकी है. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. पुराने रुके हुए काम भी पूरे होंगे.