13 JAN 2025
aajtak.in
मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं जिसके कारण इसको मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है.
मकर संक्रांति के दिन विवाह, मुंडन, सगाई जैसे सभी मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी की है और इस दिन सूर्य-बुध की युति बन रही है जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होने जा रहा है.
बुध मकर राशि में 24 जनवरी तक रहेंगे जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर शुभ पड़ेगा.
मकर संक्रांति पर बनने जा रहे बुधादित्य योग से वृषभ राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. सूर्य बुध की युति से वृषभ राशि वालों को लाभ होगा. सभी कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शत्रुओं पर हावी रहेंगे
वृषभ वाले किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
बुधादित्य योग वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. कर्क राशि वालों के पराक्रम में वृद्धि होगी. परिवार में माहौल अच्छा रहेगा.
बुधादित्य योग मकर वालों को खूब लाभ देगा. आर्थिक रूप से यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. नौकरी, व्यापार में खूब लाभ मिलेगा. आय और खर्चों को बैलेंस करने में कामयाब होंगे.