मलमास की आखिरी एकादशी आज, भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये 6 गलतियां

मलमास की आखिरी एकादशी आज, भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये 6 गलतियां

मलमास यानी अधिक मास का समापन 16 अगस्त को होने वाला है. और इस मलमास की आखिरी एकादशी 12 अगस्त यानी आज है.

मलमास की एकादशी को परमा एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

कहते हैं कि इस दिन तुलसी से जुड़ी कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. इससे धन की देवी माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

1. यदि आप शाम के समय तुलसी की पूजा करते हैं तो इसके पौधे को स्पर्श बिल्कुल न करें. इससे भी देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

2. ऐसी मान्यताएं हैं कि तुलसी पूजन के समय महिलाओं को बाल खुले नहीं रखने चाहिए. तुलसी पूजा के समय बालों को बांधकर रखें.

3. यदि आप पूजा के लिए तुलसी के पत्ते तोड़ा चाहते हैं तो इन्हें नाखून से दबाकर झटके से न तोड़ें. इन्हें बड़ी कोमलता के साथ तोड़ें.

4. कुछ लोग तुलसी को चुनरी ओढ़ाने के बाद उसे बदलते नहीं हैं, जबकि अन्य देवी-देवताओं की तरह तुलसी के वस्त्र भी बदलने चाहिए.

5. तुलसी में जल अर्पित करने के बाद परिक्रमा करना न भूलें. तुलसी में जल देने के बाद कम से कम उसकी 3 बार परिक्रमा जरूर करें.

6. तुलसी को कभी एकादशी या रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन तुलसी का उपवास होता है.