सनातन धर्म में मलमास या अधिकमास बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी को पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है.
कहते हैं कि इस मास में भगवान विष्णु और भगवान शिव की उपासना करना सबसे शुभ माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, अधिकमास की पंचमी तिथि बेहद खास मानी जाती है इसलिए इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय करने चाहिए.
पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि 22 जुलाई यानी आज है. पंचमी तिथि की शुरुआत सुबह 9 बजकर 27 मिनट से आरंभ हो चुकी है और समापन 23 जुलाई, कल सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर होगा. हालांकि, यह पंचमी तिथि 23 जुलाई को भी मान्य रहेगी.
आइए जानते हैं कि अधिकमास की पंचमी तिथि पर तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए.
पंचमी तिथि के दिन तुलसी में गन्ने का रस डालना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि गन्ने के रस से तुलसी मां को स्नान करना बेहद लाभकारी होता है.
चतुर्थी तिथि पर तुलसी तोड़कर उसकी माला बना लें और फिर हनुमान जी को पहना दें. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी.
पंचमी तिथि के दिन गल्ले या तिजोरी में सूखी तुलसी को लाल कपड़े में बांधकर रख दें. ऐसा करने से धन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
पंचमी तिथि के दिन तुलसी को जल जरूर चढ़ाएं और ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें.