मलमास का महीना 18 जुलाई यानी कल से शुरू होने जा रहा है और इस माह का समापन 16 अगस्त को होगा.
मलमास के इस महीने को अधिकमास और पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है. इस माह में भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.
ऐसी मान्यता है कि इस माह में धार्मिक कार्य और पूजा पाठ करना सबसे शुभ होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस माह में अगर तुलसी से जुड़े उपाय किए जाए तो वह बेहद लाभदायक होता है.
क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय होती हैं और इस माह में श्रीहरि की पूजा करनी चाहिए.
आइए जानते हैं कि मलमास में तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए.
भगवान विष्णु की पूजा में जिस भोग का प्रयोग किया जाएगा उस भोग में तुलसी का प्रयोग जरूर करें.
तुलसी का पूजन करते समय महिलाओं को बाल बांधकर रखने चाहिए.
शाम के समय तुलसी का पूजन करते समय उसकी परिक्रमा जरूर करें. इससे मां तुलसी प्रसन्न होती हैं.
तुलसी की पूजा करते समय माता को लाल चुनरी जरूर चढ़ानी चाहिए.
रोजाना तुलसी पर जल जरूर चढ़ाएं और पूजन करते समय ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें.