सावन के पवित्र महीने के बीच कल से मलमास लग रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि सावन में मलमास का संयोग पूरे 19 साल बाद बना है.
ये मलमास 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक रहेगा. मलमास को अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं, जो विष्णु जी को समर्पित है.
सावन में लगने वाला मलमास बेहद खास होता है. ज्योतिषविदों की मानें तो यह मलमास 4 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
वृषभ- व्यापार में लाभ और नौकरी में आमदनी का बहुत सुंदर योग बन रहा है. पार्टनर के साथ संबंध अच्छा रहेगा.
मिथुन- पढ़ाई-लिखाई या नौकरी की तैयारी करने वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. शुभ समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह- संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है. वाद-विवाद से बचेंगे. सेहत भी दुरुस्त रहेगा.
कन्या- घर, वाहन या कोई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
अधिक मास में भगवान शालिग्राम की पूजा से विशेष लाभ मिलता है. हर दिन शालिग्राम के समक्ष दीपक प्रज्वलित करें विष्णु मंत्र का जाप करें.