सावन माह के बीच पूरे 19 साल बाद मलमास का संयोग बना है. इस बार मलमास 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक रहेगा.
मलमास में शुभ और मांगलिक कार्यों सहित कुल 16 संस्कार करने की मनाही होती है. इसमें लोग खरीदारी या नया काम शुरू करने से भी बचते हैं.
वहीं ज्योतिषियों के अनुसार, एक महीने तक रहने वाले मलमास में पूजा, दान, उपाय और खरीदारी के लिए 18 शुभ योग बनने वाले हैं.
मलमास के पहले दिन यानी 18 जुलाई को को पूरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. खरीदारी के लिए इस मुहूर्त को बहुत ही शुभ माना जाता है.
अधिक मास में 23, 28, 30 जुलाई और 9, 14, 15 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा. इस योग में किए कार्य हमेशा सफल होते हैं.
मलमास में 25 जुलाई को द्विपुष्कर योग रहेगा. इस शुभ योग में किए गए दान-धर्म के कार्यों का फल दोगुना होता है.
मलमास में 20, 21, 22, 23, 24, 27, 28, 31 जुलाई और 7 अगस्त को रवि योग रहेगा. ये शुभ योग पूजा, दान और खरीदारी के लिए शुभ है.
15 अगस्त को मंगलवार और पुष्य नक्षत्र के संयोग से मंगल पुष्य योग बनेगा. किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए यह योग शुभ होता है.