मलमास आज से शुरू, एक महीना ये 5 काम करने वालों को धनवान बनाएंगे लक्ष्मी नारायण

मलमास आज से शुरू, एक महीना ये 5 काम करने वालों को धनवान बनाएंगे लक्ष्मी नारायण

18 जुलाई यानी आज से मलमास लग गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन में पूरे 19 साल बाद मलमास का संयोग बना है.

मलमास को अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. इसमें भगवान विष्णु की पूजा को विशेष फलदायी बताया जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मलमास में पांच विशेष कार्य करने से लक्ष्मी नारायण की कृपा होती है और घर में धनधान्य का लाभ मिलता है.

1. मलमास में विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए. साथ ही, जल में दूध मिलाकर तुलसी को अर्घ्य देने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

2. भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है. इसलिए मलमास में स्नानादि के बाद तुलसी की मिट्टी का तिलक लगाने से भाग्योदय होता है.

3. मलमास में भगवान विष्णु की आराधना और हवन करने से लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते हैं और परिवार के सदस्यों की भी तरक्की होती है.

4. मलमास में पवित्र ग्रंथ राम चरित्र मानस, श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन का हर संकट नष्ट हो जाता है.

5. मलमास के समय ब्रज क्षेत्र की यात्रा करना सबसे उत्तम माना गया है. इस मास में ब्रजभूमि की यात्रा करने का पुण्य कई गुना अधिक होता है.