ग्रहों के सेनापत मंगल 24 सितंबर को कन्या राशि में अस्त होने जा रहे हैं. बता दें कि कन्या मंगल की शत्रु राशि भी है.
ज्योतिषियों के अनुसार, मंगल के कन्या राशि में अस्त होते ही 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन्हें संभलकर रहने की सलाह दी गई है.
मेष- मेष राशि वालों को नौकरी और व्यापार में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में दबाव का सामना करना पड़ेगा.
वृषभ- मेहनत का फल मिलने में दिक्कत आ सकती है. एकाग्रता भंग हो सकती है. आय, व्यापार में गिरावट दर्ज हो सकती है.
कर्क- पेशेवर जीवन में असफलताओं का सामना करना पड़ेगा. नौकरी-कारोबार में कई तरह की परेशानियां हो सकती है.
साथ ही, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना रोग उभर सकता है. रोग पर खर्च बढ़ सकता है.
धनु- जीवन में नकारात्मकता का संचार रहेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. सफलता के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.
व्यवसाय में भी कई तरह की चुनौतियां देखने को मिलेंगी. निवेश के मामलों में नुकसान झेलना पड़ सकता है.