अक्टूबर माह की शुरुआत ग्रहों की चाल के लिहाज से बेहद खास रहने वाली है. खासतौर से 1, 2 और 3 अक्टूबर की तारीख भाग्य चमकाने वाली हैं.
दरअसल, 1 अक्टूबर को बुध कन्या राशि में, 2 अक्टूबर को शुक्र सिंह राशि में और 3 अक्टूबर को मंगल तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
क्रमानुसार हो रहे ग्रहों के इस राशि परिवर्तन को ज्योतिषविद दुर्लभ और शुभ बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि ये गोचर किन राशियों को लाभ देने वाले हैं.
मेष- आकस्मिक धन लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे.
मिथुन- धन लाभ के योग बन रहे हैं. करियर को ऊंची उड़ान मिल सकती है. पारिवारिक समस्या हल होंगी. छोटी व सुखद यात्रा के योग हैं.
कन्या- कन्या राशि में भी मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है.
इसके अलावा, कन्या राशि वालों के घर अतिथि का आगमन हो सकता है. किसी बहुत ही शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.
धनु- धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में उन्नति प्राप्त करेंगे. घर-परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा.